Thursday, October 10, 2024
HomeBusinessplan to increase the number of airports to 350 by 2047 civil...

plan to increase the number of airports to 350 by 2047 civil aviation minister rammohan naidu – Viral News

प्रतिरूप फोटो

ANI

किंजरापु राममोहन नायडू ने कहा कि सरकार 2047 तक देश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाकर 350 करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। नायडू ने विश्व पर्यटन दिवस पर यहां विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उनका मंत्रालय ज्यादा से ज्यादा ऐसे स्थानों को जोड़ने पर काम कर रहा है।

नयी दिल्ली । केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि सरकार 2047 तक देश में हवाई अड्डों की संख्या बढ़ाकर 350 करने तथा पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है। नायडू ने विश्व पर्यटन दिवस पर यहां विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि उनका मंत्रालय ज्यादा से ज्यादा ऐसे स्थानों को जोड़ने पर काम कर रहा है जो आवागमन के साधनों की पहुंच से दूर हैं और अज्ञात स्थलों के नजदीक हैं। 

नायडू ने घरेलू संपर्क को बढ़ावा देने और विदेशी पर्यटकों के स्वागत के लिए हवाई अड्डों पर बेहतर सुविधाएं और गर्मजोशी भरा आतिथ्य प्रदान करने के सरकार के दृष्टिकोण की बात कही। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डों का ‘देश के प्रवेश द्वार’ होना इसकी वजह है। पर्यटन मंत्रालय के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, “आज हमारे पास 157 हवाई अड्डे हैं। …लेकिन अगले 20-25 वर्षों में जब हम 2047 में वास्तविक ‘विकसित भारत’ देखेंगे, तब हम हवाई अड्डों की संख्या को बढ़ाकर 350 करना चाहते हैं।” 

उन्होंने केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ‘चलो इंडिया’ अभियान के तहत आने वाले समय में एक लाख विदेशी पर्यटकों को वीजा शुल्क से छूट दिए जाने की घोषणा के लिए पर्यटन मंत्रालय को बधाई दी। नायडू ने कहा, “साल 2014 में भारत में 4.6 करोड़ यात्री आए, और हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढ़ाकर 157 हो जाने के बाद आज हम देश में लगभग सात करोड़ लोगों को आते हुए देख रहे हैं। इनमें से 35 प्रतिशत से अधिक लोग केवल छुट्टियों और मनोरंजन के लिए भारत आ रहे हैं।” उन्होंने हवाई यात्रा को आम आदमी के करीब लाने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार की ‘उड़ान’ योजना की सराहना की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



#plan #increase #number #airports #civil #aviation #minister #rammohan #naidu

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments