Thursday, October 10, 2024
HomeTech & GadgetsPOCO F6 Deadpool Limited Edition price Rs 29999 Launched in india sale...

POCO F6 Deadpool Limited Edition price Rs 29999 Launched in india sale features – Viral News

POCO F6 Deadpool Limited Edition Launched : ‘पोको एफ6′ का डेडपूल लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्‍च हो गया है। यह आज रिलीज हुई हॉलीवुड फ‍िल्‍म ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ से इंस्‍पायर्ड है। हालांकि फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशंस मई में लॉन्‍च हुए POCO F6 के जैसे हैं। फोन की कीमत 30 हजार रुपये से ऊपर है, लेकिन बैंक ऑफर्स के जरिए इसे डिस्‍काउंट के साथ लिया जा सकेगा। यह एक लिमिटेड एडिशन होगा, जिसे ऑनलाइन लिया जा सकेगा। पोको ने यह फोन मार्वल स्‍टूडियोज के साथ सहयोग में तैयार किया है। इसकी बड़ी यूएसपी डिजाइन है। 

POCO F6 Deadpool Limited Edition में डार्क लाल रंग का बैक पैनल मिलता है। इसमें डेडपूल और वूल्वरिन का डिजाइन भी है। फोन में जो एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है, वह डेडपूल की आंखों सी नजर आती है। 
 

POCO F6 Deadpool Limited Edition Price in India 

इस फोन की कीमत 33999 रुपये है। हालांकि बैंक ऑफर्स के रूप में 4 हजार रुपये का डिस्‍काउंट लिया जा सकता है, जिसके बाद प्राइस 29,999 रुपये हो जाएंगे। इस लिमिटेड एडिशन फोन को 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज के साथ लाया गया है। फ्लिपकार्ट पर यह डिवाइस 7 अगस्‍त से खरीदी जा सकेगी। 
 

POCO F6 Deadpool Limited Edition specifications

POCO F6 Deadpool Limited Edition में 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स है। डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास विक्टस का प्रोटेक्शन है। फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Xiaomi हाइपरओएस चलता है। POCO तीन एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट का भी वादा कर रहा है। POCO के इस स्मार्टफोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी बॉक्स के साथ 90W का चार्जर देती है। 

कैमरा सेटअप के लिए POCO F6 में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन POCO आइसलूप कूलिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में एनएफसी, ब्लूटूथ 5.4, IP64 रेटिंग, डॉल्बी एटमॉस और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर शामिल है।
 

<!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments