Friday, September 20, 2024
HomeTech & GadgetsProtect Your Phone From Rain: बारिश में आपका फोन नहीं होगा गीला,...

Protect Your Phone From Rain: बारिश में आपका फोन नहीं होगा गीला, जानें कैसे? – Viral News

मॉनसून सीजन अभी चल ही रहा है और बारिश में भीगना किसे पसंद नहीं होता है! खासकर के जब उमश भरी गर्मी हो और बारिश की फुहार आपके ऊपर पड़ती है तो मन एकदम खिल उठता है। हालांकि गैजेट्स के जमाने में आपके जेब में या बैग के अंदर दो-तीन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट रहना आम सी बात हो गई है और इसमें भी खास करके मोबाइल फोन। 
आप भीगते हैं तो आनंद आता है लेकिन गलती से भी अगर आपका मोबाइल फोन पानी में भीग गया बारिश में भीग गया तो यह एक मुसीबत खड़ी होने वाली बात होती है, क्योंकि इन इलेक्ट्रिक डिवाइस की यही सबसे बड़ी कमी है कि पानी पड़ते ही या नमी के कारण यह जल्दी से खराब हो जाते हैं। तो आप जानना चाहते हैं कि अगर पानी में गिरने से या बारिश में जाने से आपका मोबाइल फोन कैसे सुरक्षित रख सकते हैं या अगर आपका मोबाइल फोन किसी कारण वश भीग भी गया है तो उसके बाद आपको क्या प्रिकॉशन अपनाना चाहिए ?

इसे भी पढ़ें: Tech Tips: Instagram पर कॉमेंट या पोस्ट कॉपी करने में दिक्कत? अपनाएं ये आसान तरीका

वॉटरप्रूफ मोबाइल कवर या केस का इस्तेमाल 
मोबाइल में कवर का इस्तेमाल अगर आप कर रहे हैं या अगर आप मोबाइल को किसी केस में रखते हैं तो ध्यान रखें की बरसात के मौसम में आप वाटरप्रूफ केस का इस्तेमाल करें क्योंकि आपात स्थिति आने में या अचानक से बारिश आने में आपके फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। क्योंकि इन वाटर प्रूफ केस में काफी हद तक आपका फोन सुरक्षित रहेगा और पानी से बचा रहेगा, हालांकि वाटरप्रूफ केस में रखने के बाद भी आपको यह सावधानी रखनी होगी कि आप अपने फोन को सीधे बारिश के संपर्क में ना रखें बल्कि वाटर प्रूफ केस में रखने के बाद भी उसे बैग या सुरक्षित जगह रख दें। 
ज़िप लॉक बैक का करें इस्तेमाल
आप मार्केट में देखते होंगे की तरह-तरह के रंग-बिरंगे ज़िप लॉक बैगआपको आसानी से मिल जाते हैं खासकर मोबाइल रखने के हिसाब से भी आजकल मार्केट में ज़िप लॉक बैग आने लग गए हैं, तो ऐसे में मानसून सीजन में घर से बाहर निकलने से पहले आप अपने पास एक ज़िप लॉक जरूर रखें और जैसे ही बारिश की शुरुआत हो अपने फोन को ज़िप लॉक बैग में डालकर सुरक्षित कर लें और फिर अच्छे से बैग में इसको रख दें।
इतना ही नहीं अगर आपके पास फोन के अलावा इयरबड्स और हेडफोन जैसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी है तो उन्हें भी आप इस ज़िप लॉक बैग में रखकर सुरक्षित कर सकते हैं। 
फोन पानी में गीला हो जाए तो क्या करें? 
अपने फोन को सुरक्षित करने के कई सारे उपाय कर लिए हैं उसके बाद भी अगर आपका मोबाइल फोन किसी कारण बस बारिश में भीग गया है या पानी में गिरा हो गया है तो आपको सबसे पहले उसे तुरंत ही जिन कामों को एक्शन में लेना चाहिए वह इस तरीके से है। 
– सबसे पहले अपने गीले फोन को निकाल कर बैग से बाहर रखें और गलती से भी इसको चार्जिंग में ना लगाएं  
– इसके बाद आप अपने फोन को सूखे कपड़े से थपथपा कर साफ करें और ऊपर लगे हुए पानी को सुखा लें। 
– इसके बाद आप गलती से भी अपने फोन को सूखने के लिए हेयर ड्राई आदि का इस्तेमाल न करें क्योंकि यह आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं, नेचरली आप अपने फोन को सूखने के लिए रख दें। 
– अगर आपको एहसास हो गया है कि आपका फोन ज्यादा गीला हो गया है तो गलती से भी अपने फोन को तुरंत ही ऑन ना करें बल्कि चार-पांच घंटे ऐसे सूखे जगह पर फोन को रहने दें ताकि फोन के अंदर गया हुआ पानी अपने आप धीरे-धीरे करके सुख जाए। 
उम्मीद है इस टिप्स का आप को लाभ मिलेगा और कभी दुर्घटना बस आपका फोन गिला होगा तो आप उसको इस तरीके से सुरक्षित कर सकेंगे।
– विंध्यवासिनी सिंह 

#Protect #Phone #Rain #बरश #म #आपक #फन #नह #हग #गल #जन #कस

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments