Sunday, November 3, 2024
HomeTech & GadgetsQualcomme announced Snapdragon 4s Gen 2 5G processor for entry level smartphones...

Qualcomme announced Snapdragon 4s Gen 2 5G processor for entry level smartphones – Viral News

Snapdragon 4s Gen 2 Soc announced : हमारे-आपके एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन्‍स में आमतौर पर दो कंपनियों के प्रोसेसर इस्‍तेमाल होते हैं, मीडियाटेक और क्‍वॉलकॉम। क्‍वॉलकॉम इस फील्‍ड की माहिर खिलाड़ी रही है, लेकिन कुछ साल से मीडियाटेक ने अलग-अलग प्राइस कैटिगरी के प्रोसेसर पेश किए हैं, जिन्‍हें फोन कंपनियों ने भी हाथोंहाथ लिया है। मीडियाटेक से मिल रही चुनौती के बीच क्‍वॉलकॉम ने अपने नए चिपसेट का ऐलान किया है। इसका नाम Snapdragon 4s Gen 2 है। इसे मुख्‍य रूप से एंट्री-लेवल 5जी डिवाइसेज के लिए लाया गया है। यह मोबाइल प्रोसेसर पिछले साल आए Snapdragon 4 Gen 2 का सस्‍ता वर्जन है! 

रिपोर्टों के अनुसार, Snapdragon 4s Gen 2 की शिपिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी। यह लगभग 100 डॉलर यानी 8,375 रुपये कीमत की डिवाइसेज में दिया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शाओमी उन शुरुआती ब्रैंड्स में हो सकती है, जो इस प्रोसेसर को भारतीय मार्केट के लिए इस्‍तेमाल करेगी। इसका मतलब है कि हमें और सस्‍ते 5जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च होते हुए नजर आएंगे। 

Snapdragon 4s Gen 2 जिसे SM4635 भी कहा जाता है, उसे सैमसंग 4nm 4LPX प्रोसेस टेक्‍नॉलजी पर बनाया गया है। इसमें स्‍नैपड्रैगन 5जी मॉडम-आरएफ सिस्‍टम लगा है। दावा है कि यह प्रोसेसर किसी फोन को 1जीबीपीएस 5जी स्‍पीड के काबिल बनाता है यानी इतनी तेज डाउनलोड स्‍पीड मिलती है। 

यह प्रोसेसर फुल एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले और एचडी प्‍लस डिस्‍प्‍ले को 90 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट के साथ सपोर्ट करता है। Wi-Fi 5, WPA3, GPS जैसी खूबियां भी इस प्रोसेसर की ताकत हैं। क्विक चार्ज4 प्‍लस टेक्‍नॉलजी इसमें शामिल है यानी जिस फोन में यह चिपसेट इस्‍तेमाल होगा, फास्‍ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा। 

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो Snapdragon 4s Gen 2 के साथ  16 MP + 16 MP के डुअल कैमरा फोन में फ‍िट किए जा सकते हैं। यह प्रोसेसर अधिकतम 108 एमपी फोटो कैप्‍चर कर सकता है, हालांकि वह पिक्‍सल बाइनिंग तकनीक पर बेस्‍ड होगी। 
 <!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments