Friday, September 20, 2024
HomeSportsrahul dravid reveals lowest point lost the south africa test series as...

rahul dravid reveals lowest point lost the south africa test series as india head coach – Viral News

प्रतिरूप फोटो

ANI

Kusum । Aug 10 2024 6:58PM

राहुल द्रविड़ ने अपने मुश्किल वक्त को लेकर बड़ा खुलासा किया है। द्रविड़ का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार से भी ज्यादा दिल साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज गंवाने से टूटा था। उन्होंने उस सीरीज को अपने कार्यकाल का सबसे मुश्किल दौर करार दिया। बता दें कि भारत साल 2021 में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बढ़त बनाने के बावजूद 1-2 से हार गया था।

भारतीय क्रिकट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने मुश्किल वक्त को लेकर बड़ा खुलासा किया है। द्रविड़ का आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में मिली हार से भी ज्यादा दिल साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज गंवाने से टूटा था। उन्होंने उस सीरीज को अपने कार्यकाल का सबसे मुश्किल दौर करार दिया। बता दें कि भारत साल 2021 में साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज बढ़त बनाने के बावजूद 1-2 से हार गया था। वह दौरा राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच पहला विदेशी दौरा था। वहीं विराट कोहली की बतौर कप्तान आखिरी टेस्ट सीरीज थी। भारत ने साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। 

राहुल  ढाई साल से ज्यादा समय तक टीम इंडिया के हेड कोच रहे। उन्होंने नंवबर 2021 से जून 2024 तक ये जिम्मेदारी संभाली। भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 चैंपियन बनने के बाद द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हुआ। द्रविड़ के कोच रहते भारतीय टीम तीन बार आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची। हालांकि, भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ ने कहा कि, अगर आप मुझसे पूछें कि मेरा सबसे मुश्किल वक्त कौन सा था तौ मैं कहूंगा कि मेरे करियर की शुरुआत में आयोजित हुई साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज। हमने साउथ अफ्रीका में सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जीता था और फिर हमें दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेलना था। 

द्रविड़ ने आगे कहा कि, आप जानते हैं कि हमने साउथ अफ्रीका में कभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। उस सीरीज को जीतना हमारे लिए वाकई बहुत बड़ा मौका था। हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। रोहित शर्मा तब चोटिल होने के कारम नहीं खेल रहे थे। लेकिन हम सीरीज जीतने के बेहद करीब थे। दोनों टेस्ट मैचों की तीसरी पारी में हमारे पास बड़ा मौका था। हम एक अच्छा स्कोर बना सकते थे और मैच जीत सकते थे। हालांकि, साउथ अफ्रीकी टीम ने अच्छा खेला। उन्होंने चौथी पारी में वापसी की। इसलिए मैं कहूंगा कि भारतीय टीम का कोच रहते हुए ये मेरे लिए सबसे मुश्किल समय था। 

#rahul #dravid #reveals #lowest #point #lost #south #africa #test #series #india #coach

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments