Friday, September 20, 2024
HomeTech & GadgetsRealme GT 6 Will Get 5,800mAh Battery, Listed on TENAA, To Launch...

Realme GT 6 Will Get 5,800mAh Battery, Listed on TENAA, To Launch Next Week in China – Viral News

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme के GT 6 को जल्द ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के कुछ टीजर्स कंपनी ने दिए हैं। यह भारत और कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में पहले से उपलब्ध है। इसके चाइनीज वेरिएंट में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया जाएगा। 

इस स्मार्टफोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA पर मॉडल नंबर RMX3800 के साथ देखा गया है। Realme की ओर से चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट किए गए टीजर में बताया है कि GT 6 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 और BOE का S1+ 8T LTPO डिस्प्ले होगा। इसमें स्क्रैच से सुरक्षा के लिए नया क्रिस्टल आर्मर ग्लास होगा। इसका डिस्प्ले 6,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ होगा। इस स्मार्टफोन को Light Year White और Storm Purple कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी इसका स्पेशल मून एक्सप्लोरेशन एडिशन भी लॉन्च करेगी। 

Realme GT 6 में 5,800 mAh डुअल-सेल सिलिकॉन-कार्बन बैटरी 120 W SuperVOOC चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। देश में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में 5,500 mAh की बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ थी। TENAA पर लिस्टिंग से इसमें 6.78 इंच (1,264 x 2,800 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होने का पता चला है। यह स्मार्टफोन 8 GB, 12 GB, 16 GB और 24 GB के RAM के विकल्पों और 128 GB, 256 GB, 512 GB और 1 TB की स्टोरेज के विकल्पों के साथ है। 

TENAA पर लिस्टिंग से इसमें 50 मेगापिक्सल की डुअल रियर कैमरा यूनिट होने की जानकारी मिली है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसका साइज 162.02  x 76.07 x 8.43 mm और भार लगभग 207 ग्राम का है। इस स्मार्टफोन को देश में 40,999 रुपये के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया गया था। डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5 पर चलता है। इसमें 6.78 इंच फुल HD+ (1,264 x 2,780 पिक्सल) 8T LTPO AMOLED डिस्प्ले 120 Hz तक का रिफ्रेश रेट, HDR 10+ सपोर्ट और Dolby Vision सपोर्ट है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth, GPS, NFC और Wi-Fi के विकल्प हैं। इसे चीन में अगले सप्ताह पेश किया जाएगा। 

 

<!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments