Friday, September 13, 2024
HomeTech & GadgetsRealme to Launch P2 Pro 5G Next Week In India, Specifications, Price,...

Realme to Launch P2 Pro 5G Next Week In India, Specifications, Price, Vivo, Samsung, Oneplus – Viral News

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Realme का P2 Pro 5G अगले सप्ताह देश में लॉन्च किया जाएगा। यह अप्रैल में पेश किए गए P1 Pro 5G की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिस्प्ले होगा। कंपनी ने इसके डिजाइन के साथ ही प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है। Realme ने P2 5G को लाने की पुष्टि नहीं की है। 

कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि P2 Pro 5G को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को Realme की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर खरीदा जा सकेगा। यह प्रमोशनल इमेज में ग्रीन कलर और गोल्डन फ्रेम में दिख रहा है। इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में दो कैमरा और एक LED फ्लैश यूनिट है। यह कर्व्ड डिस्प्ले और स्लिम बेजेल्स के साथ दिख रहा है। P2 Pro 5G के फ्रंट में सेंटर पर सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच स्लॉट दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 

P2 Pro 5G में Snapdragon चिपसेट दिया जाएगा। P1 Pro 5G के 8 GB + 128 GB वेरिएंट का प्राइस 19,999 रुपये और 8 GB + 256 GB का 20,999 रुपये का है। इसे Parrot Blue और Phoenix Red कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। हाल ही में Realme ने प्रॉपराइटरी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी में एक इनोवेशन पेश किया था। इसे 320 W SuperSonic Charge कहा जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इससे स्मार्टफोन को लगभग 4.30 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। Realme ने चीन में आयोजित अपने एनुअल 828 Fan Fest में स्मार्टफोन्स के लिए एक नए प्रकार की फोल्डेबल बैटरी भी प्रदर्शित की थी। 

Realme ने बताया था कि 320 W सुपरसॉनिक चार्ज टेक्नोलॉजी से स्मार्टफोन को लगभग 4.30 मिनट में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। इससे डुअल USB Type-C आउटपुट के जरिए Realme के स्मार्टफोन्स को 150 W तक और कम्पैटिबल लैपटॉप को 65 W पर चार्ज करने का विकल्प मिलेगा। कंपनी ने स्मार्टफोन्स के लिए 4,420 mAh रेटेड कैपेसिटी वाली फोल्डेड बैटरी भी प्रदर्शित की थी। इस बैटरी को फोल्ड किया जा सकता है और इस वजह से यह फोल्डेबल स्मार्टफोन्स में भी इस्तेमाल हो सकती है। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी की बिक्री तेजी से बढ़ी है। 

<!–

–>

Realme P1 5GRealme P1 Pro 5G

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Design, Sensor, Battery, Market, Display, Specifications, Launch, Processor, Flipkart, Demand, Realme, LED, Variants, Prices

संबंधित ख़बरें

#Realme #Launch #Pro #Week #India #Specifications #Price #Vivo #Samsung #Oneplus

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments