Friday, September 13, 2024
HomeTech & GadgetsRedmi A3 Pro spotted on HyperOS Code may launch in september -...

Redmi A3 Pro spotted on HyperOS Code may launch in september – Viral News

Redmi A3 सीरीज में कंपनी अफॉर्डेबल स्मार्टफोन पेश करती आई है। अब इसी सीरीज में एक और मॉडल लॉन्च करने की तैयारी शाओमी की ओर से है। यह नया मॉडल Redmi A3 Pro होगा जिसे ऑपरेटिंग सिस्टम कोड में स्पॉट किया गया है। Redmi A3 Pro ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाएगा। कहा जा रहा है कि यह फोन कंपनी यूजर्स को प्योर एंड्रॉयड एक्सपीरियंस देने के मकसद से उतार सकती है। यह सीरीज के अन्य मॉडल्स से बेहतर परफॉर्मेंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। 

Redmi A3 Pro स्मार्टफोन कंपनी की A सीरीज में अगली पेशकश के रूप में जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन को HyperOS Code में स्पॉट किया गया है। शाओमी टाइम की रिपोर्ट के अनुसार, यह अपकमिंग फोन 2409BRN2CG मॉडल नम्बर के साथ स्पॉट किया गया है। पब्लिकेशन के अनुसार, फोन Redmi A सीरीज के अन्य मॉडल्स से काफी अलग होगा। सीरीज में कंपनी मीडियाटेक के एंट्री लेवल प्रोसेसर इस्तेमाल करती आई है। लेकिन इस अपकमिंग स्मार्टफोन में मिडरेंज प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। 

Redmi A3 Pro कंपनी की इस सीरीज में एक बड़ा अपग्रेड लेकर आ सकता है। इसलिए बजट स्मार्टफोन सेग्मेंट में यह कंपीटिशन को कई गुना बढ़ा सकता है। फोन का कोडनेम pond बताया गया है। फोन में रियर में 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। यह Redmi 14C जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है लेकिन उससे कम दाम में। यानी कम प्राइस में बेहतर स्पेसिफिकेशंस कंपनी पेश कर सकती है। 

Redmi A3 Pro की कीमत की बात करें तो यह 130 डॉलर (लगभग 10,900 रुपये) के आसपास हो सकती है। Redmi 14C के स्पेसिफिकेशंस देखें तो फोन में 6.88 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जो कि एक  IPS LCD पैनल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन मीडियाटेक के Helio G81 चिपसेट से लैस है। जिसे 8 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। इसमें रियर साइड में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 5160mAh की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 18W चार्जिंग फीचर कंपनी ने दिया है। 
 

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

#Redmi #Pro #spotted #HyperOS #Code #launch #september

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments