Thursday, September 12, 2024
HomeTech & GadgetsRedmi Launches Buds 6 Lite With Up to 40dB ANC, 38 Hours...

Redmi Launches Buds 6 Lite With Up to 40dB ANC, 38 Hours of Battery Span in Single Charging, Price, Specifications – Viral News

चाइनीज डिवाइसेज मेकर Redmi ने Buds 6 Lite को लॉन्च किया है। इसमें राउंडेड स्टेम्स और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन है। इसकी 45 mAh बैटरी 38 घंटे तक चल सकती है। इसके चार्जिंग केस में 480 mAh का सेल है। ये ईयरफोन 40 dB तक एक्टिव नॉयस कैंसलेशन (ANC) को सपोर्ट करता है। पिछले महीने कंपनी ने Buds 6 Active को पेश किया था। 

चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किए गए Buds 6 Lite का ब्रिटेन में प्राइस 14.99 पाउंड (लगभग 1,700 रुपये) का है। ये TWS ईयरफोन व्हाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध है। इसमें 12.4 mm टाइटेनियम डायनैमिक ड्राइवर्स और नॉयस रिडक्शन टेक्नोलॉजी के साथ डुअल माइक सिस्टम है। इसका इन-ईयर डिजाइन राउंडेड स्टेम्स और सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ है। इन ईयरफोन के मैग्नेटिक चार्जिंग केस के फ्रंट में स्लिट LED पल्स इंडिकेटर दिया गया है। यह Xiaomi Earbuds ऐप्लिकेशन के साथ कम्पैटिबल है। इसमें चार प्री-इंस्टॉल्ड EQ मोड हैं। 

ऐप के इस्तेमाल से यूजर्स इक्वालाइजर सेटिंग को पर्सनलाइज्ड या ANC लेवल को एडजस्ट कर सकते हैं। ये ईयरफोन ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ है। Redmi का दावा है कि इसकी बैटरी केस के साथ सिंगल चार्ज में 38 घंटे तक चल सकती है। इसके चार्जिंग केस की बैटरी 480 mAh की है। इसके प्रत्येक ईयरबड में 45 mAh की बैटरी दी गई है। इसका चार्जिंग केस USB Type-C पोर्ट के साथ है। Buds 6 Lite का चार्जिंग केस के साथ भार लगभग 47 ग्राम का है। 

Redmi की Note 14 सीरीज भी जल्द लॉन्च हो सकती है। हाल ही में इस सीरीज के Redmi Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ को IMEI डेटाबेस पर देखा गया था। इन स्मार्टफोन्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। इस सीरीज के बेस मॉडल Redmi Note 14 को 3C सर्टिफिकेशन मिला है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने देश में Redmi Note 13 को पेश किया था। Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर Redmi के एक स्मार्टफोन को मॉडल नंबर 24094RAD4C के साथ देखा गया है। यह Redmi Note 14 हो सकता है। इस लिस्टिंग से इस स्मार्टफोन के साथ MDY-17-EE  चार्जर होने का संकेत मिल रहा है। यह चार्जर 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है। इस स्मार्टफोन को शुरुआत में चीन में लाया जा सकता है। <!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Design, Speakers, Battery, Market, Redmi, Specifications, Launch, Bluetooth, Xiaomi, Earphone, TWS, Users, ANC, Prices

संबंधित ख़बरें

#Redmi #Launches #Buds #Lite #40dB #ANC #Hours #Battery #Span #Single #Charging #Price #Specifications

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments