Friday, October 11, 2024
HomeTech & GadgetsRedmi Note 14 5G Price launched 12GB ram 50mp camera 45w charging...

Redmi Note 14 5G Price launched 12GB ram 50mp camera 45w charging sale discount – Viral News

Redmi Note 14 5G स्‍मार्टफोन को चीन में Redmi Note 14 Pro+ और Redmi Note 14 Pro के साथ लॉन्च कर दिया गया है। प्रो वेरिएंट की तरह ही Redmi Note 14 5G भी एंड्रॉयड 14 पर बेस्‍ड Xiaomi HyperOS पर चलता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाला 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर की ताकत दी गई है। फोन में 12GB तक रैम है। 5110mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  
 

Redmi Note 14 5G Price

चीन में Redmi Note 14 5G की कीमत 1199 युआन (लगभग 14,300 रुपये) से शुरू होती है। यह 6GB + 128GB मॉडल के दाम हैं। 8GB + 128GB वेरिएंट के दाम 1,399 युआन (लगभग 16,700 रुपये) हैं। 8GB + 256GB मॉडल की कीमत 1499 युआन (लगभग 17,900 रुपये) और 12GB + 256GB मॉडल के प्राइस 1,699 युआन (लगभग 20,300 रुपये) हैं।
 

Redmi Note 14 5G Specifications, Features

Redmi Note 14 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्‍प्‍ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस से पैक्‍ड है। डिस्‍प्‍ले में  कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गयाा है। 

फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर लगा है। उसके साथ 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। 

Redmi Note 14 5G में डुअल रियर कैमरा है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन यानी OIS को सपोर्ट करता है। साथ में 2 एमपी का डेप्‍थ सेंसर दिया गया है। फोन में 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

Redmi Note 14 5G में 5110mAh की बैटरी है। वह 45W की वायर्ड फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा है। डिवाइस का वजन 190 ग्राम है। 
 

<!–

–>

#Redmi #Note #Price #launched #12GB #ram #50mp #camera #45w #charging #sale #discount

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments