Thursday, September 12, 2024
HomeTech & GadgetsSamsung Galaxy A06 Price in India Storage Features Revealed Ahead of Launch...

Samsung Galaxy A06 Price in India Storage Features Revealed Ahead of Launch – Viral News

Samsung जल्द ही भारत में Samsung Galaxy A06 को लॉन्च करने वाला है। हाल ही में Samsung Galaxy A06 चुनिंदा एशियाई बाजारों में लॉन्च किया चुका है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक स्मार्टफोन के लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। हालांकि, फोन की कीमतों के साथ-साथ रैम और स्टोरेज की जानकारी ऑनलाइन सामने आ गई है, जिससे जल्द लॉन्च होने का सुझाव मिलता है। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन मौजूदा मॉडल के समान डिजाइन और फीचर्स की पेशकश करेगा। खासतौर पर सैमसंग गैलेक्सी ए06 को वियतनाम में दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया था। यहां हम आपको Samsung Galaxy A06 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Samsung Galaxy A06 Price

91Mobiles Hindi की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A06 के 4GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होगी। वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये होगी। रिपोर्ट में डॉक्यूमेंट रिटेलर्स के लिए एक लीक हुई ऑफिशियल नोटिफिकेशन मिलती है। इससे पता चलता है कि फोन जल्द ही देश में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। मलेशिया में Samsung Galaxy A06 तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, लाइट ब्लू और लाइट ग्रीन में आएगा।

Samsung Galaxy A06 Features

Samsung Galaxy A06 में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जाएगी। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड One UI 6 पर काम करता है। वियतनामी वेरिएंट 6GB तक RAM और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज का सपोर्ट करता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। सैमसंग नॉक्स वॉल्ट सिक्योरिटी सिस्टम के साथ भी आता है।<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

#Samsung #Galaxy #A06 #Price #India #Storage #Features #Revealed #Ahead #Launch

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments