Tuesday, October 15, 2024
HomeTech & GadgetsSamsung Galaxy S24 FE Price in india launched 50mp camera 8gb ram...

Samsung Galaxy S24 FE Price in india launched 50mp camera 8gb ram sale 3rd october – Viral News

Samsung Galaxy S24 FE स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी ने फोन की बिक्री का खुलासा तो किया है, लेकिन इसके प्राइस नहीं बताए हैं। फोन का डिजाइन वनिला Galaxy S24 मॉडल के जैसा है। इसमें Exynos 2400e प्रोसेसर को लगाया गया है और 4,700mAh की बैटरी है। फोन में 50 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है 10 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। यह गैलेक्सी AI फीचर्स जैसे- सर्किल टू सर्च और लाइव ट्रांसलेट को भी सपोर्ट करता है। 
 

Samsung Galaxy S24 FE Availability

Samsung Galaxy S24 FE को 3 अक्टूबर से खरीदा जा सकेगा। यह 8GB रैम के साथ तीन स्टोरेज ऑप्शन- 128GB, 256GB और 512GB में आएगा और ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, मिंट व येलो कलर में मिलेगा। 

भारत में फोन की कीमतों का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन यूरोपीय यूनियन के देशों में इसकी कीमत 128 जीबी मॉडल के लिए 749 यूरो (लगभग 70,000 रुपये) और 256 जीबी वेरिएंट के लिए 809 यूरोप (लगभग 75,600 रुपये) है।

 

Samsung Galaxy S24 FE Specifications

डुअल (नैनो) सिम सपोर्ट वाला सैमसंग गैलेक्सी S24 FE रन करता है एंड्रॉयड 14 ओएस पर। इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,340 पिक्‍सल) डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले में 120Hz रिफ्रेश रेट है। 

Samsung Galaxy S24 FE में Exynos 2400e प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 8GB रैम और 512GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

गैलेक्सी S24 FE में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, 3x ऑप्टिकल जूम वाला 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।

Samsung Galaxy S24 FE में गैलेक्सी AI फीचर भी मिलते हैं। इनमें सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट, इंटरप्रेटर मोड और कंपोजर शामिल हैं।

Samsung Galaxy S24 FE में 4,700mAh की बैटरी है, जो 25W की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में 5G, LTE, Wi-Fi 6E, ब्‍लूटूथ 5.3 और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। यह IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी धूल और छींटों से बचा रह सकता है। इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर वाले S24 FE का वजन 213 ग्राम है। 
 

<!–

–>

#Samsung #Galaxy #S24 #Price #india #launched #50mp #camera #8gb #ram #sale #3rd #october

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments