Friday, October 11, 2024
HomeTech & GadgetsSamsung New Foldable Smartphones, Watch Ultra Sale Starts in India - Viral...

Samsung New Foldable Smartphones, Watch Ultra Sale Starts in India – Viral News

दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने 10 जुलाई को अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज के साथ ही Galaxy Watch Ultra और Galaxy Watch 7 को लॉन्च किया था। इसके साथ ही Galaxy Buds 3 और Buds 3 Pro को भी लाया गया था। देश में कंपनी के इन प्रोडक्ट्स की बुधवार से बिक्री शुरू हो गई है। 

Samsung के Galaxy Z Fold 6 के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 1,64,999 रुपये, 12 GB + 512 GB का 1,76,999 रुपये और 12 GB + 1 TB वेरिएंट का 2,00,999 रुपये का है। यह स्मार्टफोन Navy, Pink और Silver Shadow कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Galaxy Z Flip 6 के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 1,09,999 रुपये और 12 GB + 512 GB का 1,21,999 रुपये का है। इन स्मार्टफोन्स को सैमसंग की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। HDFC Bank के कस्टमर्स के लिए क्रेडिट कार्ड पर 15,000 रुपये का डिस्काउंट है। इसके अलावा 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। 

कंपनी की Galaxy Watch 7 (40 mm) के स्टैंडर्ड और सेल्युलर वेरिएंट्स के प्राइस क्रमशः 32,999 रुपये और 36,999 रुपये के हैं। इस स्मार्टवॉच के 44 mm मॉडल के स्टैंडर्ड और LTE वेरिएंट्स के प्राइस क्रमशः 32,999 रुपये और 36,999 रुपये के हैं। Galaxy Watch Ultra का प्राइस 59,999 रुपये का है। इसे Titanium White, Titanium Silver और Titanium Gray कलर्स में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने बताया है कि Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 की मैन्युफैक्चरिंग उसकी उत्तर प्रदेश में नोएडा की फैक्टरी में होगी। 

Galaxy Z Fold 6 Ultra का लॉन्च सैमसंग ने टाल दिया है। इससे पहले बताया गया था कि कंपनी आगामी Galaxy Z 6 Fold स्मार्टफोन के एक थिनर वर्जन पर कार्य कर रही है। इसे Ultra या Slim मॉडल के तौर पर बड़ी स्क्रीन के साथ लाया जा सकता है। कंपनी के लिए स्मार्टफोन के फोल्डेबल सेगमेंट में कॉम्पिटिशन बढ़ सकता है क्योंकि हाल ही में Motorola ने Razr 50 Ultra को पेश किया था, जिसका मुकाबला सैमसंग के आगामी Galaxy Z Flip 6 से होगा। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के फोल्डेबल स्मार्टफोन शिपमेंट ट्रैकर के अनुसार, Huawei का इस वर्ष की पहली तिमाही में फोल्डेबल स्मार्टफोन के इंटरनेशनल मार्केट में पहला स्थान था। इसने पहली बार सैमसंग को पीछे छोड़ा था। 

 

<!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments