Tuesday, September 17, 2024
HomeTech & GadgetsSamsung Offering Discount of Rs 12,000 on Samsung Galaxy S24, Specifications, Vivo,...

Samsung Offering Discount of Rs 12,000 on Samsung Galaxy S24, Specifications, Vivo, Redmi, Oppo – Viral News

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung ने इस वर्ष की शुरुआत में भारत में Galaxy S24 को लॉन्च किया था। इसका शुरुआती प्राइस 79,999 रुपये का है। सैमसंग ने इंडिपेंडेंस डे ऑफर के तहत इस स्मार्टफोन पर अगले सप्ताह तक डिस्काउंट की पेशकश की है। Galaxy S24 में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। 

इस स्मार्टफोन के प्राइस में 12,000 रुपये की कटौती हुई है। इसके 8 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका लॉन्च पर प्राइस 74,999 रुपये का था। कस्टमर्स को 5,666 रुपये प्रति माह की 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी मिल सकता है। इस स्मार्टफोन के 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट को 79,999 रुपये के वास्तविक प्राइस के बजाय 67,999 रुपये और 512 GB के स्टोरेज वेरिएंट को 89,999 रुपये के बजाय 77,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Galaxy S24 का शुरुआती प्राइस 56,000 रुपये और Flipkart पर 62,000 रुपये का है। 

सैमसंग के Galaxy S24 में 6.2 इंच फुल HD+ Dynamic AMOLED 2X स्क्रीन 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और Vision Booster सपोर्ट के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। हालांकि, भारत में इस स्मार्टफोन को Exynos 2400 SoC के साथ लाया गया था। Galaxy S24 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। 

इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 4,000 mAh की बैटरी 25 W वायर्ड चार्जिंग और 15 W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग के Galaxy S24 FE को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में ऑनलाइन लीक से जानकारी मिली है। इसके लिए फ्रांस में सैमसंग की वेबसाइट पर एक सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। पिछले वर्ष अक्टूबर में कंपनी ने Galaxy S23 FE को पेश किया था। इस स्मार्टफोन के लिए सपोर्ट पेज पर मॉडल नंबर SM-S721B दिया गया है। इससे Galaxy S24 FE में डुअल-सिम होने की पुष्टि हुई है। इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच की स्क्रीन हो सकती है। 
 <!–

–>

#Samsung #Offering #Discount #Samsung #Galaxy #S24 #Specifications #Vivo #Redmi #Oppo

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments