Thursday, September 12, 2024
HomeTech & GadgetsSamsung to Soon Launch Galaxy S24 FE, May Get 15W Wireless Charging...

Samsung to Soon Launch Galaxy S24 FE, May Get 15W Wireless Charging Support, Vivo, Oppo, Redmi – Viral News

दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung का Galaxy S24 FE जल्द लॉन्च हो सकता है। यह Galaxy S23 FE की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। Galaxy S24 FE में अधिक वायरलेस चार्जिंग स्पीड मिल सकती है। 

Wireless Power Consortium (WPC) के डेटाबेस पर इस स्मार्टफोन को देखा गया है। इससे इस स्मार्टफोन में 15 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट होने का पता चला है। Galaxy S24 FE का डिजाइन Galaxy S24 के समान हो सकता है। इसमें दाएं कोने पर वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट वर्टिकल तरीके से लगाई है। Gizmochina की रिपोर्ट के अनुसार, Galaxy S24 FE को UV Rheinland सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले 1,900 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है। 

इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। Galaxy S24 FE के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। हाल ही में Android Headlines की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि इस स्मार्टफोन को पांच कलर्स में लाया जा सकता है। कंपनी की वेबसाइट पर इसके दो अन्य कलर उपलब्ध कराए जा सकते हैं। 

इसके फ्रंट में होल-पंच डिस्प्ले है। इसके रियर में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है। इस रिपोर्ट में इसकी प्रमोशनल इमेज को लीक किया गया था।  Galaxy S24 FE में 4,565 mAh की बैटरी दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन के लिए फ्रांस में सैमसंग की वेबसाइट पर एक सपोर्ट पेज लाइव हो गया है। इस सपोर्ट पेज पर मॉडल नंबर SM-S721B दिया गया है। इसमें डुअल-सिम होने की पुष्टि हुई है। इस स्मार्टफोन में 8 GB का RAM हो सकता है। यह पता नहीं चला है कि इसे भारत और यूरोप के अलावा अन्य मार्केट्स में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा या नहीं। इस स्मार्टफोन में स्टोरेज के 128 GB और 256 GB के विकल्प मिल सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों में सैमसंग की मिड और प्रीमियम सेगमेंट में बिक्री तेजी से बढ़ी है। 

 

<!–

–>

Samsung Galaxy S24Samsung Galaxy S23 FE

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Smartphone, Design, Sensor, Battery, Market, Display, Specifications, Video, Samsung, Variants, Demand, Website, Resolution, Vivo, Prices

संबंधित ख़बरें

#Samsung #Launch #Galaxy #S24 #15W #Wireless #Charging #Support #Vivo #Oppo #Redmi

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments