Thursday, September 12, 2024
HomeTech & GadgetsThe Lady Killer released on OTT youtube arjun kapoor bhumi pednekar film...

The Lady Killer released on OTT youtube arjun kapoor bhumi pednekar film – Viral News

The Lady Killer OTT Release : अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फ‍िल्‍म ‘द लेडी किलर’ (The Lady Killer) साल 2023 में रिलीज हुई थी। हालांकि फ‍िल्‍म थोड़ा भी कमाल नहीं दिखा पाई और बॉक्‍स ऑफ‍िस डिजास्‍टर में बदल गई। यह बॉलीवुड की सबसे फ्लॉप फ‍िल्‍मों में शुमार है और अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। पहले खबरें आईं कि ‘द लेडी किलर’ को नेटफ्लिक्‍स पर लाया जाएगा, लेकिन उम्‍मीदों से उलट यह किसी और ही प्‍लेटफॉर्म पर आई है।     

The Lady Killer को ना तो नेटफ्लिक्‍स पर रिलीज किया गया है। ना ही यह प्राइम वीडियो, हॉटस्‍टार या जियो सिनेमा पर आई है। क्राइम थ्रिलर फ‍िल्‍म को लेकर माना गया था कि दर्शक अर्जुन और भूमि की जोड़ी देखने के लिए सिनेमाघरों में आएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, 45 करोड़ के बजट में बनी फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर लाख रुपये भी नहीं कमा पाई थी। 

The Lady Killer को बिना किसी शोर-शराबे के साथ 2 सितंबर को ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (Youtube) पर रिलीज कर दिया गया है। फ‍िल्‍म की कहीं कोई चर्चा नहीं हुई। यूट्यूब पर फ‍िल्‍म को रिलीज करने का बड़ा अनाउंसमेंट भी नहीं दिखाई दिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक फ‍िल्‍म को 4 लाख से ज्‍यादा व्‍यूज मिल गए हैं। फ‍िल्‍म को अजय बहल ने निर्देशित किया है। 

The Lady Killer को यूट्यूब में रिलीज करने पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कमेंट सेक्‍शन में यूजर ने लिखा कि थिएटर में नहीं चली, तो यूट्यूब पर फ्री में दे दिया, गजब बेज्‍जती है। एक अन्‍य यूजर ने लिखा, फ‍िल्‍म में कोई कहानी नहीं है एकदम झूठ चल रहा है। समय की पूरी बर्बादी है। एक और ने लिखा कि कोई ओटीटी प्‍लेटफॉर्म फ‍िल्‍म को खरीदने के लिए तैयार नहीं था। 

खास बात यह है कि फ‍िल्‍म जब थिएटर में रिलीज हुई, तब भी इसकी कोई चर्चा नहीं हुई और अब जब यह ओटीटी पर आई है, तो भी ज्‍यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते।
 <!–

–>

#Lady #Killer #released #OTT #youtube #arjun #kapoor #bhumi #pednekar #film

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments