Friday, October 11, 2024
HomeTech & Gadgetstrai 2 new rules come into effect from today spam calls will...

trai 2 new rules come into effect from today spam calls will be banned – Viral News

TRAI New Rule : टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी (ट्राई) के दो नए नियम आज से लागू हो रहे हैं। इसका फायदा आम मोबाइल यूजर्स को होगा। उन्‍हें अपने नेटवर्क के बारे में सही जानकारी मिलेगी। साथ ही स्‍पैम कॉल्‍स से भी छुटकारा पाएंगे। दावा है कि नए नियमों से टेलिकॉम सेवाएं और दुरुस्‍त होंगी। अब अनचाही कॉल्‍स नहीं आएंगी और कॉल ड्रॉप होने की प्रॉब्‍लम भी कम होगी। ट्राई ने काफी पहले ही नए नियमों को लागू करने के लिए कहा था, लेकिन टेलिकॉम कंपनियों ने वक्‍त मांगा था। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, आज से टेलिकॉम यूजर्स के लिए यह पता करना आसान होगा कि किस इलाके में कौन-कौन सी टेलिकॉम कंपनियों के सिग्‍नल आ रहे हैं। इसके अलावा, एयरटेल, वोडा-आइडिया, जियो और बीएसएनएल को अपनी वेबसाइट पर बताना होगा कि उनका नेटवर्क देश में कहां-कहां, किस इलाके में है। 

स्‍पैम कॉल्‍स और मैसेज से परेशान यूजर्स को भी आज से राहत मिलने वाली है। अब सिर्फ वही कंपनियां लोगों को मैसेज भेज पाएंगी या कॉल कर पाएंगी जो वाइट लिस्‍ट में हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही TRAI ने फालतू कॉल करने वाली फर्मों पर कार्रवाई की थी। करीब 50 अनरजिस्‍टर्ड टेली मार्केटिंग फर्मों को ब्‍लैकलिस्‍ट कर दिया था। 2 लाख 75 हजार नंबरों को काटा था, जिनमें मोबाइल नंबरों के अलावा SIP, DID व अन्‍य टेलिकॉम रिसोर्सेज का इस्‍तेमाल करने वाले नंबर शामिल थे। 

इस साल की पहली छमाही जनवरी से जून के बीच अनरजिस्‍टर्ड टेलिमार्केटर्स के खिलाफ 7 लाख 90 हजार से ज्‍यादा शिकायतें मिली थीं। 
 

क्‍या OTP सर्विस पर होगा असर? 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ एक्‍सपर्ट यह अंदेशा जता रहे हैं कि वाइट लिस्‍ट के नए नियमों से ओटीपी सर्विस पर असर हो सकता है। अगर ओटीपी भेजने वाली कंपनी ब्‍लैक लिस्‍ट है, तो यूजर के पास ओटीपी नहीं आएगा।  
 

<!–

–>

#trai #rules #effect #today #spam #calls #banned

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments