रिपोर्ट्स के अनुसार, TRAI ने बताया है कि स्पैम कॉल्स में बढ़ोतरी हो रही है। इस साल की पहली छमाही जनवरी से जून के बीच अनरजिस्टर्ड टेलिमार्केटर्स के खिलाफ 7 लाख 90 हजार से ज्यादा शिकायतें मिलीं। इसके बाद ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को सख्त निर्देश दिए कि ऐसी फर्मों को बंद किया जाए और उन जुड़े नंबरों को काटा जाए।
इसी 28 अगस्त को ट्राई ने एंटी-स्पैम रेगुलेशंस में भी बदलाव का प्रस्ताव दिया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि ऐसे टेलीफोन कस्टमर्स की जांच स्पैम कॉल करने वालों के रूप में की जाए जो रोजाना लिमिट से ज्यादा कॉल या एसएमएस करते हैं। टेलिकॉम प्रोवाइडर्स से कहा गया है कि वो ऐसे मैसेज ना जाने दें जिनमें URL, APK, OTT लिंक और अस्वीकृत कॉलबैंक नंबर शामिल हैं। ट्राई का मानना है कि उसके फैसलों से स्पैम कॉल में कमी आएगी। मोबाइल यूजर्स को राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में स्पैम कॉल्स की संख्या बहुत बढ़ गई है। लगभग हर कोई अनचाहे नंबरों से आने वाली कॉल्स से परेशान है। ज्यादातर मामलों में ये कॉल ठगी के लिए, फर्जीवाड़े के लिए की जाती हैं। अगर आप भी ऐसी कॉल्स से परेशान हैं, तो उन्हें ब्लॉक लिस्ट में डाल सकते हैं। ऐसे नंबरों से आने वाले मैसजों से भी बचकर रहें, क्योंकि मैसेज के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करना खतरनाक हो सकता है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
#TRAI #disconnected #lakh #numbers #firms #blacklisted #making #spam #calls
Source link