Friday, September 20, 2024
HomeTech & GadgetsTRAI June 2024 data jio airtel adds new users vi bsnl lost...

TRAI June 2024 data jio airtel adds new users vi bsnl lost subscribers – Viral News

TRAI June data : मोबाइल यूजर्स जोड़ने के मामले में रिलायंस जियो (Jio) सभी टेलिकॉम कंपनियों में सबसे आगे है। जून महीने में कंपनी ने 19.1 लाख नए सब्‍सक्राइबर जोड़े हैं। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में यह बताया गया है। दूसरे पायदान पर एयरटेल (Airtel) है, जिसने जून में 12.5 लाख नए कनेक्शन ऐड किए। कुल मिलाकर दोनों कंपनियों ने 30 लाख से ज्‍यादा नए ग्राहक जोड़े हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि वोडाफोन-आइडिया (Vi) और बीएसएनएल (BSNL) को ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा है। वीआई ने 8.6 लाख और बीएसएनएल ने 7.45 लाख सब्‍सक्राइबर्स गंवाए हैं। 

हालांकि जुलाई में बीएसएनएल के लिए अच्‍छी खबर आ सकती है, क्‍योंकि मोबाइल रिचार्ज महंगे होने के बाद बड़ी संख्‍या में लोगों ने अपना नंबर बीएसएनएल में पोर्ट कराया है। जुलाई के आंकड़े अभी आने बाकी हैं। 

देशभर के टेलिकॉम सब्‍सक्राइबर यानी मोबाइल नंबर यूजर्स की बात करें तो जुलाई में 0.16 फीसदी की बढ़ोतरी इसमें हुई है। 120.6 करोड़ मोबाइल यूजर्स देश में जून महीने में थे। रिलायंस जियो की बात करें तो कंपनी के पास मई में 47.462 करोड़ ग्राहक थे, जून में बढ़कर 47.653 करोड़ हो गए। कंपनी के एक्टिव सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या 44.94 करोड़ है, जो उसके कुल सब्‍सक्राइबर्स का 92.53 फीसदी है। 

दूसरे नंबर पर मौजूद एयरटेल के पास अब 38.902 करोड़ ग्राहक हैं। उसके एक्टिव सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या 38.483 करोड़ है, जोकि उसके कुल यूजर बेस का 98.92 फीसदी है। यानी एक्टिव यूजर बेस के मामले में एयरटेल, जियो से आगे है। 
 

5G नहीं लॉन्‍च करने से Vi को घाटा! 

ऐसा लगता है कि 5G सर्विस को लॉन्‍च नहीं करने का घाटा वोडा-आइडिया को हो रहा है। कंपनी के सब्‍सक्राइबर्स लगातार कम हो रहे हैं। जून 2024 में 8 लाख 60 हजार 889 ग्राहक वीआई को छोड़ गए। कंपनी का सब्‍सक्राइबर बेस 21.816 करोड़ से घटकर 21.730 करोड़ रह गया है। चिंता की बात है कि कंपनी का एक्टिव यूजर बेस 18.826 करोड़ है, जो टोटल का 86.64 फीसदी है। 

कुल यही हाल जून में बीएसएनएल का भी रहा। 7 लाख से ज्‍यादा कस्‍टमर बीएसएनएल को टाटा-बाय-बाय कह गए। कंपनी के कुल सब्‍सक्राइबर्स अब 8.558 करोड़ रह गए हैं। आंकड़ों में बताया गया है कि मोबाइल नंबर पोर्टबिलिटी की रिक्‍वेस्‍ट लगातार बढ़ रही है। 
 

<!–

–>

#TRAI #June #data #jio #airtel #adds #users #bsnl #lost #subscribers

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments