Thursday, October 10, 2024
HomeTech & GadgetsUandI Energy Plus Series Price Rs 2499 Launch in India 30 Hours...

UandI Energy Plus Series Price Rs 2499 Launch in India 30 Hours Playback Specifications Features Details – Viral News

U&i ने भारत में Energy Series और U&i Plus Series वायरलेस नेकबैंड को लॉन्च किया। दोनों मॉडल 10-15 मीटर की रेंज के अंदर स्टेबल कनेक्शन देने के लिए ब्लूटूथ V5.3 के साथ आते हैं। इनमें 30 घंटे तक का टॉकटाइम या म्यूजिक प्लेबैक मिलने का दावा किया गया है। वहीं, कंपनी का कहना है Energy Series और Plus Series 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम हैं। इनमें 200mAh बैटरी मिलती है, जो टाइप-सी पोर्ट के जरिए 2 घंटे से कम समय में पूरी तरह चार्ज होने का दावा करती है। इसके अलावा, दोनों नेकबैंड प्रति बड 3mW का ऑडियो आउटपुट देते हैं।

U&i Energy Series और Plus Series, दोनों ही वायरलेस ईयरफोन्स की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है। ये ग्रे, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं। इन्हें U&i आउटलेट्स और लीडिंग रिटेल स्टोर्स के जरिए आज से भारत में खरीदा जा सकता है।

U&i Energy Series वायरलेस नेकबैंड को हाई परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें 10-15 मीटर की रेंज के साथ स्टेबल कनेक्शन के लिए ब्लूटूथ V5.3 मिलता है। यह 30 घंटे तक का टॉकटाइम या म्यूजिक प्लेबैक और 300 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा करता है। हेडसेट में 200mAh फास्ट-चार्जिंग बैटरी मिलती है। नेकबैंड टाइप-सी पोर्ट के जरिए 2 घंटे से कम समय में पूरी तरह चार्ज हो सकता है। इसमें प्रति बड्स 3mW का ऑडियो आउटपुट, 1kHz पर 120dB की सेंसिटिविटी, 16 ओम का इंपेडेंस और 20Hz-20kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज मिलती है।

U&I Plus Series के कई फीचर्स Energy Series से ही मेल खाते हैं। इस वायरलेस नेकबैंड को बेहतर साउंड क्वालिटी लिए डिजाइन किया गया है। इसमें भी ब्लूटूथ 5.3 वर्जन मिलता है। इसका बैटरी बैकअप और चार्जिंग टाइम भी Energy Series के समान है। Plus Series में भी 3mW प्रति बड का ऑडियो आउटपुट, 1kHz पर 120dB की सेंसिटिविटी, 16 ओम का इंपेडेंस और 20Hz से 20kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज मिलती है।

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments