Thursday, September 12, 2024
HomeSportsvikram rathour rangana herath to help new zealand team prepare for test...

vikram rathour rangana herath to help new zealand team prepare for test series against afg – Viral News

प्रतिरूप फोटो

ICC X

Kusum । Sep 6 2024 1:38PM

विक्रम राठौड़ अब न्यूजीलैंड टीम को कोचिंग देंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के आगामी सीजन को देखते हुए ये फैसला किया है। कीवी टीम को 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद वह श्रीलंका और भारत के खिलाफ भी रेड बॉल क्रिकेट सीरीज खेलेगी।

 भारतीय टीम  के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ अब न्यूजीलैंड टीम को कोचिंग देंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम के आगामी सीजन को देखते हुए ये फैसला किया है। कीवी टीम को 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद वह श्रीलंका और भारत के खिलाफ भी  रेड बॉल क्रिकेट सीरीज खेलेगी। 

एशिया में टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने विक्रम राठौड़ को अपने साथ जोड़ा है। विक्रम राठौड़ राहुल द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। वह केवल अफगानिस्तान टेस्ट के लिए टीम के साथ होंगे।

राठौड़ के अलावा श्रीलंकाई दिग्गज रंगना हेराथ भी कीवी टीम से जुड़े हैं। वह श्रीलंका के  खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के साथ होंगे। पहले ये जगह सकलेन मुश्ताक को ऑफर की गई थी। हालांकि, पीसीबी से जुड़ने के कारण उन्होंने पीछे हटने का फैसला किया। 

वहीं न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड दोनों के टीम के साथ जुड़ने से काफी खुल हैं। उन्होंने कहा कि, हम विक्रम और रंगना के जुड़ने से काफी उत्साहित हैं। दोनों का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा कद है। मैं जानता हूं कि मेरे खिलाड़ी भी उनसे सीखने के लिए उत्सुक हैं।

#vikram #rathour #rangana #herath #zealand #team #prepare #test #series #afg

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments