पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने अपनी भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद पहलवान साक्षी मलिक ने दोनों के कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने की खबर पर मुहर लगाई है। विनेश फोगाट ने एक्स पर लेटर का फोटो शेयर किया है।
पहलवान विनेश फोगाट के राजनीति में अपनी जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। वहीं इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। सोसल मीडिया पोस्ट कर विनेश फोगानट ने खुद इसकी जानकारी दी है।
विनेश फोगाट ने एक्स पर लेटर का फोटो शेयर किया है। इस फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वंय को रेलवे सेवा से अलग करने का निर्णय लेति हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के समक्ष अधिकारियों को सौंप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे की सदैव आभारी रहूंगी।
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
पहलवान साक्षी मलिक ने बजरंग और विनेश के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। उन्होंने कहा कि वे दोनों कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे। जिस कारण दोनों ने इस्तीफा दे रहे हैं। ये उनका निजी फैसला है। हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं दिया जाना चाहिए। महिलाओं के लिए मेरा आंदोलन आज भी है और मैंने हमेशा कुश्ती की भलाई के लिए सोचा है।
“I also got several political offers, but I refused to take the plunge because I believe in staying true to my fight for women in wrestling” : @SakshiMalik appears unhappy with Vinesh Phogat & Bajrang Punia entering politics! #VineshPhogat #BajrangPunia pic.twitter.com/zBWnPnkQhv
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) September 6, 2024
अन्य न्यूज़
#vinesh #phogat #bajrang #punia #resign #job #indian #railway
Source link