Vivo X200 सीरीज के बारे में चीन के जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station की ओर से बड़ा दावा किया गया है। सीरीज के इसी साल अक्टूबर में लॉन्च होने की संभावना है। टिप्स्टर ने कहा है कि Vivo X200 में 6.4 इंच और 6.5 इंच के फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकते हैं। इनमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। हालांकि इससे पहले आई एक अन्य रिपोर्ट से डिस्प्ले टाइप मेल नहीं खाता है, जिसमें कहा गया था कि अपकमिंग सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा। लेकिन 1.5K रिजॉल्यूशन की बात यहां जरूर मेल खाती है।
Vivo X200 Pro में फ्लैट स्क्रीन कर्व्ड कवर के साथ आ सकती है। इसमें बेजल्स बहुत ही पतले हो सकते हैं। कैमरा के बारे में अफवाहें हैं कि इस सीरीज के फोन में रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। जिसके साथ में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी देखने को मिल सकता है। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम फीचर भी आ सकता है। खबर यह भी है कि यह कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें Vivo की खुद की डेवलप की हुई इमेजिंग चिप लगी होगी।
Vivo X200 में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। वहीं, Vivo X200 Pro में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल सकता है। बैटरी के बारे में कयास लगाया गया है कि Vivo X100 Pro में मिलने वाली 5400एमएएच की बैटरी से भी बड़ी कैपिसिटी वाली बैटरी X200 Pro में देखने को मिल सकती है। बहरहाल, इंतजार करना होगा कि कंपनी इसके मेन स्पेसिफिकेशंस से कब पर्दा उठाना शुरू करती है। Vivo X100 सीरीज को कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया था। संभावना है कि सक्सेसर सीरीज भी इसी अवधि के दौरान लॉन्च की जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।