Thursday, October 17, 2024
HomeTech & GadgetsVivo X200 Pro Mini Launch in India 2024 End Tipped Expected Specifications...

Vivo X200 Pro Mini Launch in India 2024 End Tipped Expected Specifications Price Availability – Viral News

Vivo ने इस हफ्ते चाइना में फ्लैगशिप Vivo X200 सीरीज को लॉन्च किया, जिसमें Vivo X200, Vivo X200 Pro और Vivo X200 Pro Mini शामिल हैं। Vivo X200 सीरीज में Mediatek Dimensity 9400 प्रोसेसर दिया गया है। इन तीनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अभी तक आधिकारिक तौर पर Vivo ने इस सीरीज के मॉडल्स के भारत में लॉन्च होने पर चुप्पी बनाई हुई है, लेकिन एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Vivo X200 सीरीज इसी साल भारत में लॉन्च होगी। बता दें कि Vivo X100 सीरीज को भारत में इस साल जनवरी में लॉन्च किया गया था, जबकि ये सीरीज चीन में पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुई थी।

91मोबाइल ने इंडस्ट्री सोर्स के हवाले से दावा किया है कि Vivo X200 सीरीज को भारत में इस साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, रिपोर्ट यह नहीं बताती की सीरीज के कौनसे मॉडल्स देश में लाए जाएंगे। जैसा कि हमने बताया इसी हफ्ते चीन में लॉन्च की गई Vivo फ्लैगशिप सीरीज में तीन मॉडल्स, Vivo X200, X200 Pro और X200 Pro Mini शामिल हैं। भारत में इस साल की शुरुआत में Vivo X100 सीरीज को लॉन्च किया गया था, जिसमें Vivo X100 और Vivo X100 Pro शामिल थें।
 

Vivo X200 series price

Vivo X200 सीरीज में इस साल एक Pro Mini वेरिएंट भी जोड़ा गया है, जो वेनिला और प्रो वेरिएट्स के बीच में फिट होता है। Vivo X200 की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए CNY 4,299 (करीब 50,700 रुपये) है। वहीं, Vivo X200 Pro के बेस 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,299 (करीब 62,600 रुपये) है। Vivo X200 Pro Mini की शुरुआती कीमत 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ CNY 4,699 (करीब 55,500 रुपये) है। Vivo X200 और X200 Pro टाइटेनियम, सैफायर ब्लू, नाइट ब्लैक और व्हाइट मूनलाइट कलर ऑप्शन में पेश किए गए हैं, जबकि X200 Pro Mini टाइटेनियम ब्लू, माइक्रो पाउडर (पिंक), स्ट्रेट फॉरवर्ड (व्हाइट) और सिंपल ब्लैक कलर्स में आता है।
 

Vivo X200 series specifications

Vivo X200 में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है, जबकि X200 Pro में 6.78 इंच की OLED  डिस्प्ले है, जिनका1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz तक रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। दोनों वेरिएंट में मीडियाटेक डाइमेंशिटी 9400 चिपसेट दिया गया है। वीवो एक्स200 और एक्स200 प्रो में 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। Vivo X200 में 5,800mAh की बैटरी है, जबकि Vivo X200 Pro में 6,000mAh की बैटरी है। दोनों फोन 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करते हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड ओरिजिन ओएस 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। 

कैमरा सेटअप की बात करें तो X200 में OIS सपोर्ट के साथ Zeiss बेस्ड 50 मेगापिक्सल 1/1.56 इंच सोनी IMX921 प्राइमरी कैमरा, दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं X200 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल LYT-818 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और V3+ इमेजिंग चिप के साथ 200 मेगापिक्सल Zeiss APO टेलीफोटो कैमरा है। दोनों स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोनों फोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस हैं, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

Vivo X200 Pro Mini में 6.3 इंच की 1.5K OLED LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन Dimensity 9400 चिपसेट से लैस है। X200 Pro Mini में 16GB RAM और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। X200 Pro Mini में 5,700mAh की बैटरी दी गई है जो कि 90W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। X200 Pro Mini स्मार्टफोन IP68+IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो X200 Pro Mini के रियर में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT818 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा और 100x डिजिटल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का पेरीस्कोप कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड पर बेस्ड Origin OS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।<!–

–>

#Vivo #X200 #Pro #Mini #Launch #India #Tipped #Expected #Specifications #Price #Availability

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments