Thursday, September 12, 2024
HomeTech & GadgetsWhat is HQ9Bs air defense system China installed Small missiles in it...

What is HQ9Bs air defense system China installed Small missiles in it – Viral News

दुनियाभर के देश अपने एयर डिफेंस सिस्‍टम को मजबूत कर रहे हैं। पड़ोसी देश चीन के पास HQ-9B लॉन्‍ग-रेंज एयर डिफेंस सिस्‍टम मौजूद है। अब खबर है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सेंट्रल थिएटर कमांड ने HQ-9B का नया वेरिएंट HQ-9Bs तैयार किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लेटेस्‍ट तस्‍वीरों में इस डिफेंस सिस्‍टम को नए सेटअप में देखा जा सकता है। इसमें ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर लॉन्चर लगा दिए गए हैं, जो सतह से हवा में मार करने वाली छोटी और हल्‍की मिसाइलों को रख सकते हैं। दावा है कि लॉन्‍चर, 8 मिसाइलें ले जा सकते हैं। आइए जानते हैं नए HQ-9Bs एयर डिफेंस सिस्‍टम के बारे में। 
 

What is HQ-9Bs Air defence system 

ग्‍लोबल टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, HQ-9Bs को शुरुआत में बड़ी और लंबी दूरी की मिसाइलों से पैक किया गया था, जो दुश्‍मन के हमले को बहुत दूर नाकाम करने में सक्षम थीं। अब इस एयर डिफेंस सिस्‍टम में छोटी दूरी की मिसाइलों को भी फ‍िट किया गया है, ताकि नजदीक और कम ऊंचाई से किए गए हमलों को फेल किया जा सके। 
 

रूस की S400 से होती है तुलना 

HQ-9Bs की तुलना रूस के एस400 एयर डिफेंस सिस्‍टम से होती है। कहा जाता है कि HQ-9Bs को भी मोबाइल ट्रकों पर तैनात किया जा सकता है। चीन लगातार इनका प्रोडक्‍शन कर रहा है। चीन ने HQ-9Bs पर अपने हाईटेक रडार भी लगाए हैं, ताकि दुश्‍मन की हर हरकत को भांपा जा सके। 
 

HQ-9B पसंद आ रहा दूसरे देशों को

बुल्‍गारियन मिलिट्री की रिपोर्ट में कहा गया है कि HQ-9B को चीन से बाहर भी पॉपुलैरिटी मिल रही है। कहा जाता है कि तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और पाकिस्तान जैसे देशों ने रूस के एयर डिफेंस के बजाय चीन के HQ-9B पर ज्‍यादा भरोसा जताया है। कथित तौर पर मोरक्‍को जैसा देश भी यह एयर डिफेंस सिस्‍टम खरीदना चाहता है। 
 

250 किलोमीटर है रेंज 

रिपोर्ट के अनुसार, HQ-9Bs की रेंज लगभग 250 किलोमीटर है। यानी यह इतनी दूर तक दुश्‍मन की मिसाइल को तबाह कर सकता है। 2 लाख वर्ग किलोमीटर के एरिया को कवर कर सकता है। चीन के पास यह सिस्‍टम साल 2000 में आ गया था। तब HQ-9A मॉडल इस्‍तेमाल किया जाता था। 
 <!–

–>

#HQ9Bs #air #defense #system #China #installed #Small #missiles

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments