Tuesday, October 15, 2024
HomeTech & Gadgetswhatsapp blue mark after read receipt know how - Viral News

whatsapp blue mark after read receipt know how – Viral News

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Sep 27 2024 7:19PM

वॉट्सऐप दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहा है। कुछ यूजर्स के लिए वॉट्सऐप उनके ऑफिश के कामों से भी जुड़ा होता है। मैसेज भेजने पर कई बार डबल ब्लू टिक नजर नहीं आता है। हालांकि, ब्लू टिक को लेकर हमेशा ही डाउट बना रहता है।

मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप दुनियाभर में इस्तेमाल हो रहा है। कुछ यूजर्स के लिए वॉट्सऐप उनके ऑफिश के कामों से भी जुड़ा होता है। मैसेज भेजने पर कई बार डबल ब्लू टिक नजर नहीं आता है। हालांकि, ब्लू टिक को लेकर हमेशा ही डाउट बना रहता है। 

बता दें कि, वॉट्सऐप मैसेज रिसीव करने वाले यूजर का फोन ऑफ हुआ और उसके फोन से लिंक किसी भी दूसरे डिवाइस तक मैसेज नहीं पहुंचा तो दूसरा चेकमार्क नजर नहीं आएगा। 

इसके अलावा अगर आप वॉट्सऐप मैसेज भेजने के बाद अपने मैसेज पर ब्लू चेक मार्क, ब्लू माइक्रोफोन नहीं देख पा रहे हैं तो इसकी कई वजहें हो सकती हैं। जैसे आप या मैसेज रिसीव करने वाले ने रीड रिसिप्ट को डिसेबल किया होगा। 

साथ ही जिसे मैसेज भेज रहे हैं, उस वॉट्सऐप यूजर ने आपको ब्लॉक किया होगा। जिसे मैसेज भेज रहे हैं उस वॉट्सऐप यूजर ने आपको ब्लॉक किया होगा। या फिर जिसे मैसेज भेज रहे हैं, उस वॉट्सऐप यूजर ने मैसेज पढ़ा ही नहीं होगा। 

#whatsapp #blue #mark #read #receipt

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments