Thursday, October 10, 2024
HomeTech & Gadgetswhatsapp reels you can watch instead of instagram know all details -...

whatsapp reels you can watch instead of instagram know all details – Viral News

Social Media

Kusum । Sep 30 2024 6:01PM

रील्स इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर देखते थे। लेकिन आने वाले समय में अब वॉट्सऐप पर रील्स को देखा जा सकता है। वॉट्सऐप ने पिछले कुछ सालों में इंस्टाग्राम से कई सुविधाएं उधार ली हैं। WhatsApp स्टेटस की कार्यक्षमता इंस्टाग्राम स्टोरीज से प्रेरित है, जबकि चैनल की सुविधा इंस्टाग्राम चैनल की तरह ही है।

वॉट्सऐप का इस्तेमाल अभी तक सिर्फ मैसेज भेजने और वीडियो कॉल के लिए दुनिया भर में होता था। लेकिन अब Meta AI वॉट्सऐप पर इंस्टाग्राम की तरह रील भी देख सकते हैं। आपको जानकर यकीन नहीं होगा, लेकिन ऐसा मेटा एआई के जरिये किया जा सकता है। आपके वॉट्सऐप पर दिखने वाला नील सर्कल इसको काम को बखूबी करता है। 

अभी तक आप रील्स इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर देखते थे। लेकिन आने वाले समय में अब वॉट्सऐप पर रील्स को देखा जा सकता है। वॉट्सऐप ने पिछले कुछ सालों में इंस्टाग्राम से कई सुविधाएं उधार ली हैं। WhatsApp स्टेटस की कार्यक्षमता इंस्टाग्राम स्टोरीज से प्रेरित है, जबकि चैनल की सुविधा इंस्टाग्राम चैनल की तरह ही है। जहां मेटा अपने सभी ऐप्स में सुविधाओं को एक समान बनाने की योजना बना रहा है, वहीं WhatsApp  में एक अहम कार्यक्षमता गायब है, वह है रील्स। मेटा ने WhatsApp में रील्स या इसी तरह की कार्यक्षमता जोड़ने के बारे में भी कुछ नहीं कहा है। लेकिन यूजर्स अभी भी इंस्टाग्राम से सीधे छोटे और कभी-कभी व्यसनी- वीडियो एक्सेस कर सकते हैं। 

WhatsApp  पर इंस्टाग्राम रील्स देखने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन में WhatsApp पर जाना है, इसके बाद Meta AI चैटबॉट ओपन करना है। Meta AI चैटबॉट ओपन करने के बाद चैट में टाइप करें SHow Reels और जिस भी इंफ्लूएंसर की रील्स आप देखना चाहते हैं उसका नाम डालें। नीचे आपको कुछ रील्स शो हो जाएंगी जिन्हें आप आसानी से देख सकते हैं। 

#whatsapp #reels #watch #instagram #details

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments