Thursday, October 10, 2024
HomeSportswho is mohammad amaan lost his mother father at 16 india under...

who is mohammad amaan lost his mother father at 16 india under 19 team captain – Viral News

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Sep 1 2024 2:55PM

उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान को भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है, साथ ही राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी इस टीम में मौका मिला है। अमान का भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनने का सफर संघर्षों भरा रहा है। 16 साल की उम्र में ही उनके माता-पिता का निधन हो गया जिसके बाद उनके तीन छोटे भाई बहनों की जिम्मेदारी उनपर आ गई।

बीसीसीआई ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान कर दिया है। जहां उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अमान को टीम का कप्तान बनाया गया है, साथ ही राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ को भी इस टीम में मौका मिला है। अमान का भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनने का सफर संघर्षों भरा रहा है। 16 साल की उम्र में ही उनके माता-पिता का निधन हो गया जिसके बाद उनके तीन छोटे भाई बहनों की जिम्मेदारी उनपर आ गई। 

अमान के सिर से माता-पाति का साया छिनने के बाद वो अनाथ हो गए। इतनी कम उम्र में मिला ये गम किसी को भी तोड़ने के लिए काफी होता है। लेकिन अमान ने हिम्मत नहीं हारी और अपने क्रिकेट के सपने को न सिर्फ पूरा किया, बल्कि भारतीय अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान भी चुने गए। 

माता-पिता के निधन के बाद अमान के पास दो ही रास्ते थे या तो क्रिकेट खेलना जारी रखें या अपने सपने को छोड़कर परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए कोई छोटी- मोटी नौकरी करें। लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति और संघर्ष का जज्बा काम आए और आज वो भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान बने, जो अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चार दिवसीय मैच भी खेलेगी।

#mohammad #amaan #lost #mother #father #india #team #captain

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments