स्मार्टफोन मेकर Xiaomi के लिए कटरीना कैफ फिर से ब्रैंड एम्बेस्डर बन गई हैं। इससे पहले कंपनी ने उन्हें 2017 में ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया था जब शोओमी ने Y सीरीज के स्मार्टफोन मार्केट में उतारे थे। कटरीना ने उस वक्त Redmi Y1 के साथ कंपनी में कदम रखा था। 2017 के बाद अब एक्ट्रेस 7 साल के अंतराल के बाद फिर से कंपनी से जुड़ी है। कंपनी का कहना है कि शाओमी का यह कदम इनोवेशन के लिए उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कटरीना जैसी अभिनेत्री की ग्लोबल अपील, और अद्भुत सुंदरता को कंपनी ने अपनी इनोवेशन के साथ मिलाया है।
A decade ago, we embarked on a journey to fill your lives with happiness through every product we created. But it was your love that truly added brilliance to our story.
To give back that love, we’re reuniting with the iconic face of #XiaomiIndia—Katrina Kaif.
With her… pic.twitter.com/j0EukfS4RN— Xiaomi India (@XiaomiIndia) September 6, 2024
कंपनी का मानना है कि कटरीना को ब्रैंड एम्बेस्डर के रूप में फिर से लॉन्च करके ब्रैंड कंज्यूमर्स के साथ अपने संबंध को पहले से ज्यादा मजबूत करने की कोशिश करेगी। साथ ही कंपनी का उद्देश्य भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पैठ को फिर से बढ़ाना है जैसा कि यह कुछ समय पहले मार्केट में अपनी एक बेहद मजबूत पकड़ के साथ मौजूद थी।
Xiaomi Redmi Y1 के साथ एक्ट्रेस ने पहली बार एम्बेस्डर के रूप में काम किया था। इस फोन में 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है। इसमें 3 जीबी रैम है और इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। शाओमी रेडमी वाई1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट पैनल पर एलईडी सेल्फी लाइट के साथ 21 मेगापिक्सल का कैमरा है। फोन की बैटरी 3080 एमएएच की है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
#Xiaomi #India #Katrina #Kaif #brand #ambassador #details
Source link