Friday, September 13, 2024
HomeTech & GadgetsXiaomi MIJIA Desktop Study Lamp Pro price yuan 469 launched with 24GHz...

Xiaomi MIJIA Desktop Study Lamp Pro price yuan 469 launched with 24GHz radar sensing 120 lamp heads features more – Viral News

Xiaomi ने होम अप्लायंसेज सेग्मेंट में अपना नया MIJIA Desktop Study Lamp Pro लॉन्च किया है। यह स्टडी लैम्प कई सारे आकर्षक फीचर्स के साथ आता है जिसमें रडार सेंसिंग, इंटेलिजेंट डिमिंग आदि भी शामिल हैं। इसमें टू-स्टेज लैम्प हेड डिजाइन दिया गया है जो कि 300 Ix रोशनी को सपोर्ट करता है। 1.2 मीटर बड़ी टेबल पर यह पर्याप्त और समान रोशनी पहुंचा सकता है। इसमें 120 लैम्प हेड्स दिए गए हैं जो एक यूनिफॉर्म लाइट यूजर तक पहुंचा सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।  
 

Xiaomi MIJIA Desktop Study Lamp Pro price

MIJIA Desktop Study Lamp Pro को कंपनी ने चीन में पेश किया है। इसकी कीमत 469 युआन (लगभग 5,555 रुपये) है। फिलहाल इसे क्राउड फंडिंग कैंपेन के तहत सेल किया जाएगा। 
 

Xiaomi MIJIA Desktop Study Lamp Pro specifications

MIJIA Desktop Study Lamp Pro में सिम्पल डिजाइन देखने को मिलता है। इसमें टू-स्टेज लैम्प हेड डिजाइन दिया गया है जो कि 300 Ix रोशनी को सपोर्ट करता है। 1.2 मीटर बड़ी टेबल पर यह पर्याप्त और समान रोशनी पहुंचा सकता है। इसमें 120 लैम्प हेड्स दिए गए हैं जो एक यूनिफॉर्म लाइट यूजर तक पहुंचा सकते हैं। कंपनी के अनुसार, इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसमें अनवांछित छाया नहीं बनती है, और यह हाथ की परछाई को भी बहुत हल्का रखता है। 

इसके एलईडी लैम्प बीड्स में 4000K तक कलर टेंपरेचर सपोर्ट है और Ra97 कलर रेंडरिंग इंडेक्स है। इसके कस्टमाइज्ड फुल स्पेक्ट्रम LED लैम्प बीड्स ब्लू लाइट को कम रखते हैं जिससे पढ़ने में आसानी रहती है। इसी के साथ इसमें TUV SUD सर्टीफिकेशन भी दिया गया है। मायोपिया और संबंधित समस्याओं के लिए यह हाईजीन सर्टीफिकेशन स्टैंडर्ड्स को भी सपोर्ट करता है। 

स्टडी लैम्प में कंपनी ने DC डिमिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यह आंखों के लिए आरामदायक रोशनी पैदा करता है। इसमें 24GHz का रडार दिया गया है जो लैम्प के नीचे हो रही गतिविधि के अनुसार लाइट को ट्रिगर करता है। यानी लैम्प के नीचे बैठने पर यह खुद ही ऑन हो जाता है, और कुर्सी से उठकर चले जाने पर खुद ही लाइट बंद हो जाती है। इसमें ब्राइटनेस एडेप्टिव मोड भी दिया गया है, जिससे यह ब्राइटनेस को आसपास की रोशनी के हिसाब से एडजस्ट करता रहता है।

<!–

–>

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

#Xiaomi #MIJIA #Desktop #Study #Lamp #Pro #price #yuan #launched #24GHz #radar #sensing #lamp #heads #features

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments