Mijia Natural Wind Pro एयर कंडीशनर को चीन में लॉन्च किया गया है। इसे 2 अक्टूबर से क्राउडफंडिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान इस AC की कीमत 3,499 युआन (करीब 41,700 रुपये) रहेगी। हालांकि, रिटेल कीमत 3,999 युआन (करीब 47,700 रुपये) निर्धारित की गई है। भारत में शाओमी अपनी एयर कंडीशनर रेंज को नहीं बेचता है। ऐसे में इसकी हमारे देश में उपलब्धता ना के बराबर है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Xiaomi Mijia Natural Wind Pro एयर कंडीशनर डुअल-सिलेंडर कंप्रेसर से लैस आता है। इसमें डबल-रो कंडेनसर मिलता है। इनके चलते एयर कंडीशनर में बेहतर कूलिंग और हीटिंग मिलने का दावा किया गया है। मिजिया एयर कंडीशनर में पावरफुल 830m³/h एयरफ्लो मिलता है। इसमें टॉप एयरफ्लो तकनीक है, जो सेंट्रल एयर कंडीशनिंग के प्रभाव की नकल करती है।
एयर कंडीशनर 5.65 की APF (एनुअल परफॉर्मेंस फैक्टर) रेटिंग के साथ आता है, जो अल्ट्रा-हाई एनर्जी एफिशिएंसी सुनिश्चित करने का दावा करता है। मिजिया नेचुरल विंड प्रो Xiaomi के HyperOS कनेक्ट के साथ आता है, जिसके चलते इसे Mijia ऐप के जरिए पेयर कर ऑपरेट किया जा सकता है। इसमें Xiao AI वॉयस असिस्टेंट भी शामिल है। नया शाओमी एयर कंडीशनर सेल्फ-क्लीनिंग फंक्शन से लैस आता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-मोल्ड फिल्टर मिलते हैं। फिल्टर में ज्यादा धूल जमने पर डिवाइस अलर्ट भी देता है।
<!–
–>
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
#Xiaomi #Mijia #Natural #Wind #Pro #Air #Conditioner #Price #Yuan #Launched #HyperOS #Connectivity #Anti #Bacterial #Filter #Specifications #Availability
Source link