Saturday, September 21, 2024
HomeTech & GadgetsXiaomi Mix Fold 4 Price starts 8999 yuan launched 6 camera 5100mah...

Xiaomi Mix Fold 4 Price starts 8999 yuan launched 6 camera 5100mah battery – Viral News

शाओमी का लेटेस्‍ट फोल्‍डेबल स्‍मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 4 अपने होम मार्केट चीन में पेश हो गया है। नए शाओमी फोन में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है। इसके बैक में चार कैमरे हैं, जिनमें लाइका की ब्रैंडिंग और समालेक्‍स के लेंस हैं। Xiaomi Mix Fold 4 टु-वे सैटेलाइट कम्‍युनिकेशंस को सपोर्ट करता है। इसे IPX8 रेटिंग मिली है, जो बेहतर बिल्‍ड क्‍वॉलिटी को दर्शाती है। फोन में 5,100mAh की बैटरी है, जो 67W वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन Xiaomi Mix Fold 3 का सक्‍सेसर है और Samsung Galaxy Z Fold 6 व Honor Magic V3 से कम्‍पीट करेगा। 
 

Xiaomi Mix Fold 4 price

Xiaomi Mix Fold 4 की कीमत 12GB+256GB मॉडल के लिए 8,999 युआन (लगभग Rs. 1,03,000) है। इसके 16GB+512GB मॉडल के दाम 9,999 युआन (लगभग Rs. 1,15,000) हैं। कंपनी  16GB+1TB वेरिएंट भी लाई है, जिसकी कीमत 10,999 युआन (लगभग Rs. 1,26,000) है। फोन को ब्‍लैक, जेंटन ब्‍लू ड्रैगन फाइबर और वाइट कलर्स में लिया जा सकेगा। 

Xiaomi Mix Fold 4 सिर्फ चीन में उपलब्‍ध है। उम्‍मीद है कि यह बाकी ग्‍लोबल मार्केट्स में भी आएगा। 
 

Xiaomi Mix Fold 4 specifications

डुअल सिम स्‍लॉट वाला Xiaomi Mix Fold 4 लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर HyperOS की लेयर की है। फोन में 7.98 इंच का प्राइमरी 2K (2,224×2,488 पिक्‍सल्‍स) एमोलेड इन डिस्‍प्‍ले है, जिसकी पीक ब्राइटनैस 3000 निट्स है। डिस्‍प्‍ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्त्‍ज है साथ में डॉल्‍बी विजन और HDR10+ की खूबियां हैं। 

Xiaomi Mix Fold 4 में स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 16 जीबी तक  LPDDR5X रैम दी गई है। फोन में VC लिक्विड कूलिंग सिस्‍टम भी है, जो फोन को ओवर हीटिंग से बचाएगा।  

जैसाकि हमने बताया, Xiaomi Mix Fold 4 में लाइका की ब्रैंडिंग वाले कैमरा हैं। साथ में Summilux लेंस लगे हैं। मेन कैमरा 50 मेगापिक्‍सल का है, जो OIS सपोर्ट के साथ है। साथ में 50 एमपी का टेलिफोटो सेंसर इसमें दिया गया है। एक 10 एमपी का टेलिफोटो कैमरा भी फोन में है, जो 5X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। चौथा कैमरा 12 मेगापिक्‍सल का अल्‍ट्रा वाइड सेंसर है। फोन की कवर स्‍क्रीन और मेन स्‍क्रीन में 20 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया गया है। 

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें तो Xiaomi Mix Fold 4 में 5G सपोर्ट है। यह Wi-Fi 7, ब्‍लूटूथ 5.4, NFC, GPS आदि को भी सपोर्ट करता है। फोन को मिली IPX8 रेटिंग का मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से बचा रहता है। क्‍योंकि यह सैटेलाइट नेटवर्क को सपोर्ट करता है, इसकी सुविधा होने पर यूजर हर वक्‍त नेटवर्क के साथ कनेक्‍ट रह सकता है। 

Xiaomi Mix Fold 4 में 5,100mAh की बैटरी है, जो 67W की वायर्ड और 50W की वायरलैस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 226 ग्राम है।
 

<!–

–>

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments