Xiaomi Pad 7 टैबलेट सीरीज का लॉन्च अक्टूबर महीने में देखने को मिल सकता है। कंपनी सीरीज में धांसू स्पेसिफिकेशंस वाले डिवासेज पेश कर सकती है। चीन से पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने सीरीज के टैबलेट्स के बारे में खुलासा किया है। टिप्स्टर के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज में तीन टैबलेट मॉडल्स लॉन्च कर सकती है। इनमें से दो टैबलेट Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होकर आ सकते हैं। जिनमें LCD डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इनका स्क्रीन साइज 11 इंच से लेकर 12 इंच तक हो सकता है।
शाओमी की अपकमिंग टैबलेट सीरीज में तीसरा मॉडल खास होने वाला है। इस टैबलेट में 11 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह Snapdragon 8 सीरीज के चिपसेट से ही लैस बताया गया है। कयास है कि इसमें Snapdragon 8 Gen 2 या Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। टैबलेट में 24GB रैम दी जा सकती है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिल सकता है।
Xiaomi Pad 7 सीरीज में कंपनी 10,000mAh तक बैटरी कैपिसिटी दे सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए इनमें HyperOS 2.0 देखने को मिल सकता है। इनके डिजाइन को लेकर भी टिप्स्टर ने इशारा दिया है। Xiaomi Pad 6 सीरीज से प्रेरित डिजाइन इन अपकमिंग टैबलेट्स में देखने को मिल सकता है। Xiaomi Pad 6 टैबलेट 11 इंच के 2.8K IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है। डिवाइस में Snapdragon 870 SoC दिया गया है और 8GB तक रैम मिलती है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
साउंड के लिए यह क्वाड स्पीकर के साथ आता है और Dolby Atmos भी इसमें सपोर्टेड है। Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, और USB Type-C कनेक्टिविटी वाला यह टैबलेट कीबोर्ड और स्मार्ट पेन को भी सपोर्ट करता है। इसमें 8,840mAh की बैटरी है जो कि 2 दिन तक पावर बैकअप दे सकती है। यह 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
<!–
–>
#Xiaomi #Pad #series #launch #24GB #ram #OLED #display #120W #fast #charging #features #leaked
Source link