Friday, October 18, 2024
HomeTech & GadgetsSony Bravia 8 OLED smart TV 55 and 65 inch price in...

Sony Bravia 8 OLED smart TV 55 and 65 inch price in india starts rs 219990 features sale – Viral News

Sony Bravia 8 OLED smart TV सीरीज को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी ने 65 इंच (K-65XR80) और 55 इंच (K-55XR80) स्क्रीन साइज के टीवी पेश किए हैं। इनमें ऑटो HDR टोन मैपिंग, वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) जैसे फीचर मिलते हैं। दोनों टीवी में 4K रेजॉलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्‍क्रीन है। Sony Bravia 8 OLED में HDR10, HLG और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है। इनमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट के साथ Apple AirPlay के लिए सपोर्ट दिया गया है। 
 

Sony Bravia 8 OLED Smart TV price in India

Sony Bravia 8 OLED स्‍मार्ट टीवी की कीमत 55 इंच मॉडल (K-55XR80) के लिए 2 लाख 19 हजार 990 रुपये से शुरू होती है। 65 इंच वाला (K-65XR80) मॉडल 3 लाख 14 हजार 990 रुपये का है। ये टीवी सोनी सेंटर्स के अलावा प्रमुख इलेक्‍ट्रॉनिक स्‍टोर्स और ई-कॉमर्स पोर्टलों से खरीदे जा सकते हैं। 
 

Sony Bravia 8 OLED Smart TV specifications

जैसा कि हमने बताया सोनी ब्राविया 8 OLED टीवी सीरीज को 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज में लाया गया है। इनमें 4K (3,840 x 2,160 पिक्सल) पैनल है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट तक सपोर्ट करता है। डिस्‍प्‍ले में HDR10, डॉल्बी विजन और HLG फॉर्मेट का सपोर्ट है। सोनी के ये नए टीवी AI की खूबियों वाले XR इमेज प्रोसेसर से लैस हैं। इनमें XR 4K अपस्केलिंग तकनीक दी है। दावा है कि यह तकनीक 2K सिग्नल को 4K क्वालिटी तक ले जाती है, जिससे यूजर्स को अच्‍छा एक्‍सपीरियंस मिलेगा। 

Sony Bravia 8 OLED स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी एटमॉस और DTS डिजिटल सराउंड सपोर्ट वाले स्पीकर दिए गए हैं। इनके साथ सोनी का एकॉस्टिक सरफेस ऑडियो फीचर भी है। ये टीवी  ब्लूटूथ 5.3 को सपोर्ट करते हैं और Apple AirPlay व HomeKit के साथ भी काम करते हैं। इनमें 4 HDMI इनपुट और दो USB पोर्ट दिए गए हैं। साथ में क्रोमकास्ट भी मौजूद है। 

सोनी ने नए टीवी को गेमर्स के लिए भी तैयार किया है। इनमें HDR सेटिंग्स को तुरंत ऑप्टिमाइज करने के लिए ऑटो HDR टोन मैपिंग की सुविधा है। ये वेरिएबल रिफ्रेश रेट (VRR) और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को भी सपोर्ट करते हैं, जिसका फायदा गेमिंग के दौरान होता है। Google TV पर रन करने की वजह से यूजर्स Google Play Store से अपनी पसंदीदा फ‍िल्‍मों, टीवी एपिसोड, ऐप और गेम को इन टीवी पर देख सकते हैं। टीवी के साथ मिलने वाला रिमोट वॉयस कमांड को सपोर्ट करता है।
 

<!–

–>

#Sony #Bravia #OLED #smart #inch #price #india #starts #features #sale

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments