Friday, September 20, 2024
HomeBusinessUnion Budget: Finance Minister Nirmala Sitharaman can present the budget on this...

Union Budget: Finance Minister Nirmala Sitharaman can present the budget on this day, this record will be created| business News in Hindi – Viral News

इंटरनेट डेस्क। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार का गठन होने के बाद लोकसभा सत्र भी शुरू हो चुका है। अब देशवासियों को मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्ण बजट का इंतजार है। वित्त मत्री निर्मला सीतारमण द्वारा इसे पेश किया जाएगा। इसके लिए वह तैयारी कर रही हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार केन्द्रीय बजट किस दिन पेश किया जा सकता है। खबरों की मानें तो वित्त मत्री निर्मला सीतारमण 23 या 24 जुलाई 2024 को बजट पेश कर सकती है। हालांकि, अभी तक सालाना बजट पेश करने को लेकर मोदी सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। 

22 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र!

खबरों के अनुसार, बजट 2024 को संसद के मानसून सत्र में पेश किए जाने की उम्मीद है। मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा, जो 9 अगस्त तक चलेगा। 18वीं लोकसभा का पहला स्पेशल सत्र 24 जून से शुरू हो चुका है जो 4 जुलाई तक चलेगा।

निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड

गौरलतब है के केन्द्रीय वित्त मंत्री की ओर से 1 फरवरी 2024 को इंटरिम बजट 2024-25 पेश किया था। लोकसभा चुनाव से पहले पेश किए गए अंतरिम बजट में किसी भी प्रकार का नया ऐलान नहीं किया गया था। अगले महीने आने वाले यूनियन बजट 2024-25 पेश करने साथ ही निर्मला सीतारमण के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण लगातार सात बजट पेश करने वाली देश की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी।

PC:  livehindustan

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments