Friday, September 20, 2024
HomeTech & GadgetsUpcoming Smartphones July 2024 Samsung CMF Xiaomi Red Magic 9S Pro -...

Upcoming Smartphones July 2024 Samsung CMF Xiaomi Red Magic 9S Pro – Viral News

जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी मार्केट का सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको जुलाई में लॉन्च होने वाले कुछ धांसू स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। इन स्मार्टफोन्स में से अधिकतर मिडरेंज स्मार्टफोन होने वाले हैं। आइए जानते हैं इस महीने कौन से फोन लॉन्च होने की कतार में हैं। 

Red Magic 9S Pro
Red Magic 9S Pro सीरीज को चीन में 3 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Red Magic 9S Pro और Red Magic 9S Pro Plus आ सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में स्पेसिफिकेशंस में अंतर देखने को मिल सकता है। इनकी बैटरी कैपिसिटी और चार्जिंग स्पीड में अंतर दिया जा सकता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 Leading Version चिपसेट होगा। 

CMF Phone 1
CMF Phone 1 स्मार्टफोन 8 जुलाई को दस्तक देने जा रहा है। फोन के बारे में प्रोसेसर का खुलासा करते हुए कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन MediaTek के Dimensity 7300 5G चिपसेट से लैस होगा। फोन में 8 जीबी रैम होगी और 8 जीबी वर्चुअल रैम होगी। यानी कि कुल मिलाकर 16 जीबी तक रैम इस फोन में मिलने वाली है। फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट आने की भी संभावना है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का sAMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें पंच होल कटआउट डिजाइन दिया जा सकता है। जो कि डिस्प्ले के सेंटर में मौजूद होगा। फोन में फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन दिया गया है। 

Samsung Galaxy Z Fold 6, Galaxy Z Flip 6 
सैमसंग 10 जुलाई को अपना गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने जा रही है जिसमें Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 को पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ये फोन पिछले मॉडल्स की तुलना में हल्के अपग्रेड लेकर आ सकते हैं। डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस में भी हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। दोनों ही फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिप से लैस होंगे। Galaxy Z Flip 6 में 50MP मेन कैमरा देखने को मिल सकता है, और 4000mAh बैटरी देखने को मिल सकती है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments